Chandigarh Parking Fight News | Rashtra View
चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में शुक्रवार दोपहर पार्किंग फीस को लेकर बड़ा विवाद हो गया। नगर निगम दफ्तर के ठीक सामने स्थित पार्किंग में पर्ची काटने वाले कर्मचारी और बाइक खड़ी करने आए युवकों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पार्क कर रहा था, तभी दो अन्य युवक आए और पार्किंग शुल्क को लेकर कर्मचारी से बहस करने लगे।
कहासुनी पहले गाली-गलौज तक पहुंची और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे।
हेलमेट और डंडे से हमला
झगड़ा बढ़ने पर पार्किंग कर्मचारी ने हाथ में डंडा उठाकर वार किया, जबकि दूसरे युवक ने हेलमेट से हमला किया।
इस दौरान आसपास खड़े लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन किसी ने लड़ाई छुड़ाने की कोशिश नहीं की। कई लोग सिर्फ अपने मोबाइल से वीडियो बनाते दिखाई दिए।
पुलिस स्टेशन पास होने के बावजूद न पहुंची पुलिस
सबसे हैरानी की बात यह रही कि झगड़ा सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन के बिल्कुल पीछे हो रहा था, फिर भी किसी पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर लड़ाई रोकने की कोशिश नहीं की।
काफी देर तक हंगामा चलता रहा और बाद में दोनों पक्ष खुद ही मौके से हट गए।
लोगों में सुरक्षा को लेकर सवाल
इस घटना के बाद लोगों ने सवाल उठाए हैं कि पुलिस स्टेशन इतने करीब होते हुए भी पुलिस समय पर मौके पर क्यों नहीं पहुंची?
स्थानीय लोगों ने पार्किंग विवादों को रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन और निगरानी की मांग की है।


