Kangra News: 🕯️ खड्ड में डूबने से तीन की मौत दादा और दो पोतों की गई जान, गांव में छाया मातम

Rashtra View
0


 कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश: उपमंडल धीरा की मूंढी पंचायत के एक छोटे से गांव "मेले" में रविवार को दिल को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग और उनके दो मासूम पोतों की खड्ड में डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

🚨 कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी प्रकाश चंद अपने पोतों के साथ पास की न्यूगल खड्ड में कपड़े धोने के लिए गए थे। उनके साथ उनके दो पोते — आरुष (8 वर्ष) और तरु (6 वर्ष) भी गए थे। प्रकाश चंद किनारे बैठकर कपड़े धो रहे थे, जबकि दोनों बच्चे खड्ड में खेलने और नहाने लगे।

अचानक दोनों बच्चे पानी के तेज बहाव और गहराई में फंस गए। अपने पोतों को बचाने की कोशिश में दादा भी खड्ड में कूदे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी गहरे पानी में डूब गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

🧍‍♂️ गांव और प्रशासन में शोक

घटना की खबर मिलते ही गांववाले घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस चौकी थुरल की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को बाहर निकाल कर कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की।

🙏 मुख्यमंत्री ने जताया शोक

इस हृदयविदारक हादसे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि कांग्रेस कार्यकर्ता मिट्ठू जी के पिता और दो पोतों की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मन व्यथित है। उन्होंने ईश्वर से परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept) #days=(20)

Rashtra View uses cookies to improve your browsing experience and to show relevant ads. By clicking Accept, you agree to our use of cookies. Learn More

Accept
To Top