चंडीगढ़: भारतीय वायुसेना के MiG-21 फाइटर जेट को औपचारिक विदाई देने के लिए 26 सितंबर को चंडीगढ़ स्थित एयरफोर्स स्टेशन में एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इसी कारण ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
कब और कहां रहेंगी पाबंदियां?
-
दोपहर 1:30 बजे से 3 बजे तक शहर के कुछ अहम मार्गों पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा।
-
3BRD से काली बाड़ी लाइट प्वाइंट तक यातायात पर रोक रहेगी।
-
पूर्व मार्ग (Purv Marg) पर काली बाड़ी लाइट प्वाइंट से ट्रांसपोर्ट एरिया जंक्शन तक ट्रैफिक कर्ब लागू रहेगा।
-
मध्य मार्ग (Madhya Marg) पर ट्रांसपोर्ट एरिया लाइट प्वाइंट से पुलिस स्टेशन ईस्ट चौक (सेक्टर 7/26/19/27) तक आवाजाही सीमित रहेगी।
-
सुखना पथ पर ईस्ट चौक पुलिस स्टेशन से गोल्फ कोर्स टर्न तक और वहां से पंजाब राज भवन तक ट्रैफिक मूवमेंट को रोका जाएगा।
जनता से अपील
ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान निर्धारित मार्गों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। पुलिस का कहना है कि यह कदम लोगों की सुरक्षा और कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।