दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025–26 के नतीजे आ गए हैं। इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बाजी मारते हुए चार में से तीन अहम पद अपने नाम किए हैं। वहीं, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को उपाध्यक्ष का पद मिला है।
सबसे बड़ा चेहरा आर्यन मान रहे, जिन्होंने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। यह जीत ABVP के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इसके अलावा सचिव और सह-सचिव पद भी ABVP ने ही अपने नाम किए।
चुनाव में कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनके बीच चार पदों—अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह-सचिव—के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली। मतदान 18 सितंबर को दो चरणों में हुआ था—सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक डे स्कॉलर छात्रों के लिए और शाम 3 बजे से रात 7:30 बजे तक इवनिंग शिफ्ट के छात्रों के लिए।
इस बार के चुनाव खास इसलिए भी रहे क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट के हालिया फैसले ने छात्र राजनीति का माहौल और भी गरम कर दिया। अदालत ने साफ किया कि जिन छात्रों की उपस्थिति 75% से कम है, वे चुनाव नहीं लड़ सकते। जस्टिस मिनी पुष्कर्णा ने कहा कि अकादमिक जिम्मेदारी नेतृत्व के लिए अनिवार्य है।