बिलासपुर, 25 सितंबर। जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में आयोजित एक बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार ने निर्देश दिए कि जिले के सभी सफाई कर्मियों को सरकार की ओर से चलाई जा रही बीमा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। बैठक का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से किया गया था।
उपायुक्त ने कहा कि सफाई कर्मियों का जीवन कठिन परिस्थितियों से जुड़ा होता है और ऐसे में उनके लिए सामाजिक सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य पात्र योजनाओं का लाभ प्रत्येक सफाई कर्मचारी तक पहुंचाया जाए।
इसके लिए नगर परिषद, ठेकेदार और बैंक अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पात्र कर्मचारी इन योजनाओं से वंचित न रहे। प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रत्येक सफाई कर्मी को बीमा और पेंशन जैसी सुरक्षा कवच प्रदान हो सके।