पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं पर जानलेवा हमला, खून से लथपथ हुए सांसद और विधायक
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले के नागराकाटा इलाके में रविवार को एक भयावह घटना घटी। यहां बाढ़ राहत कार्य के दौरान बीजेपी विधायक शंकर घोष और सांसद खगन मुरमु पर भीड़ ने हमला कर दिया। दोनों नेताओं को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों नेता बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर राहत सामग्री बांट रहे थे, तभी अचानक स्थानीय भीड़ ने हमला बोल दिया। घटना के दौरान खगन मुरमु के सिर पर गंभीर चोट लगी और वे खून से लथपथ हो गए। वहीं, शंकर घोष को भी कई जगहों पर चोटें आईं। हमलावरों ने उनके वाहनों को भी निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की।
बीजेपी ने बताया — टीएमसी की साज़िश
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि,
"पश्चिम बंगाल में टीएमसी का जंगलराज है। हमारे आदिवासी सांसद और मालदा उत्तर से दो बार के सांसद खगन मुरमु पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया, जब वे बाढ़ राहत कार्य में लगे थे।"
भाजपा ने आरोप लगाया कि यह हमला टीएमसी समर्थित गुंडों द्वारा कराया गया है, ताकि राज्य में विपक्षी आवाज़ को दबाया जा सके।
केंद्र सरकार ने जताई नाराज़गी
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा —
"जिस तरह से हमारे सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि बंगाल में लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त हो चुका है। यहां टीएमसी अब बांग्लादेशी घुसपैठियों और कट्टर तत्वों को ढाल बनाकर काम कर रही है।"
उन्होंने कहा कि भाजपा के राहत कार्यों को भी राजनीति का रूप दे दिया गया है, जबकि हमारी टीमें सिर्फ जनता की मदद के लिए गई थीं।
पुलिस ने शुरू की जांच
स्थानीय पुलिस ने इस घटना के बाद जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि अगर दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।