हरियाणा के युवाओं के लिए एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हरियाणा के 50 युवकों को अमेरिकी प्रशासन ने डिपोर्ट कर भारत भेज दिया है।
सभी के हाथों और पैरों में बेड़ियां और हथकड़ियां लगी हुई थीं। शनिवार शाम ये सभी युवक एक विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से हरियाणा के विभिन्न जिलों की पुलिस ने उन्हें अपने साथ ले लिया।
✈️ डंकी रूट से पहुंचे थे अमेरिका
सूत्रों के अनुसार, ये सभी युवक डंकी रूट यानी अवैध रास्तों से होकर अमेरिका पहुंचे थे।
कई युवक पनामा के जंगलों, निकारागुआ और ग्वाटेमाला जैसे देशों से होकर अमेरिका में दाखिल हुए थे।
कई ने पहले छोटे देशों में जाकर वहां से अवैध रूप से सीमा पार की थी।
इन युवकों ने इस यात्रा में 50 से 70 लाख रुपये तक खर्च किए थे।
किसी ने अपनी जमीन बेची, तो किसी ने कर्ज लेकर यह जोखिम भरी यात्रा की।
अवैध रूप से अमेरिका पहुंचने के बाद इन्हें कैंपों में हिरासत में रखा गया और बाद में डिपोर्ट कर दिया गया।
🧳 सिर्फ एक बैग के साथ लौटे भारत
जो युवक अब भारत लौटे हैं, उनके पास सिर्फ एक-एक बैग था।
अमेरिका में इन्हें लंबे समय तक हिरासत केंद्रों में रखा गया था, जहां से इन्हें सीधे दिल्ली भेजा गया।
वापसी के बाद सभी को उनके-उनके जिलों की पुलिस ने हिरासत में लिया और पहचान सत्यापन के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
📍 सबसे ज्यादा युवक कैथल जिले के
डिपोर्ट किए गए युवकों में कैथल जिले के 14 युवक शामिल हैं, जो सबसे अधिक संख्या है।
इसके अलावा करनाल, कुरुक्षेत्र और जींद जिलों के भी कई युवक इस सूची में हैं।
दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले फरवरी 2025 में भी कैथल जिले के 12 युवक अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लौटे थे।
अब खबर है कि 3 नवंबर को भी अमेरिका से एक और फ्लाइट भारत आ सकती है, जिसमें अवैध रूप से रहने वाले और भारतीय युवकों को भेजा जाएगा।
⚠️ डंकी रूट का खतरनाक जाल
हरियाणा और पंजाब के कई युवा आज भी डंकी रूट का शिकार बन रहे हैं।
दलालों के झांसे में आकर वे बेहतर नौकरी और डॉलर कमाने के सपने में अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं।
यह रास्ता बेहद खतरनाक होता है — जंगल, पहाड़, समुद्र और हिंसक इलाकों से होकर गुजरता है।
कई लोग इस यात्रा में अपनी जान तक गंवा चुके हैं।
